

उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष बने आशीष गोयल, एम देवराज हटाए
रिपोर्ट : गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
लखनऊ। उप्र शासन ने प्रतीक्षारत आईएएस आशीष कुमार गोयल को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
श्री गोयल पर इसके अलावा उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम लखनऊ का चार्ज भी रहेगा।
विशेष सचिव धनन्जय शुक्ला ने यह आदेश जारी किए हैं। अभी तक इस पोस्ट पर एम देवराज तैनात थे जिनको शासन ने प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग भेज दिया है। आईएएस कल्पना अवस्थी का भी ट्रांसफर किया गया है। उन्हें अब उपाम का निदेशक बनाया गया है। आईएएस अनिल सागर को अब IT इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।




