#घंटियाली तहसील की सड़क: धूल का दरिया
रामदेव सजनाणी, रिपोर्टर आल इंडिया
Key Line Times
राजस्थान,फलोदी जिले की घंटियाली तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी घंटियाली बाजार में सड़क का अस्तित्व ही नहीं है, जिससे आमजन और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में धूल उड़ रही है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों और दुकानदारों ने एकजुट होकर सड़क निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया है, लेकिन सरकारें बदलती रहीं, और घंटियाली बाजार की सुध अब तक नहीं ली गई स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि वर्षों से बाजार में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि घंटियाली तहसील से कई गांव जुड़े हुए हैं, ऐसे में यह मार्ग केवल बाजार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अहम है। लेकिन प्रशासन और सरकार की अनदेखी के कारण यह बाजार धूल का दरिया बन गया है।.तहसील के लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन और सरकार इस ओर विशेष ध्यान देगी और घंटियाली बाजार में सड़क का निर्माण करवाकर आमजन को राहत दी जाएगी। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि उनकी आवाज अब शासन-प्रशासन तक पहुंचेगी और घंटियाली तहसील को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
क्या सरकार और प्रशासन घंटियाली तहसील की सड़क के दर्द को समझेंगें ?

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी का जिला सीमा पर भव्य स्वागत..