





अणुव्रत समिति हावड़ा का सत्र :-2023-25के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन :-
अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी, ठाणा -3के सानिध्य में अणुव्रत समिति हावड़ा के नवमनोनित अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी नखत एवम उनकी टीम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन16/7/2023को तेरापंथ भवन पोद्दोपुकुर कोलकाता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुनिश्री जिनेश कुमार जी के नमस्कार महामंत्र के श्रवण से हुआ।
मुनिश्री कुणाल कुमार जी ने अणुव्रत गीतिका -संयम मय जीवन हो, का संगान कराया।
अणुविभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान प्रताप जी दुगड़ ने अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी नखत को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई और अणुव्रत और अणुव्रत अमृत महोत्सव के बारे में
अपने विचार व्यक्त किये।
अध्यक्ष दीपक जी ने अपनी टीम की घोषणा की और सभी पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई । पदाधिकारी श्री रणजीत सिंह बैद (उपाध्यक्ष द्वितीय),
श्री बिरेंद्र बोहरा (मंत्री ), श्रीमती सुनीता बैद (सहमंत्री प्रथम ),
श्री रणजीत लूनिया (कोषाध्यक्ष ),
श्री रितेश खटेड (प्रचार प्रसार मंत्री ), कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान मोहित बैद, श्रीमान राकेश तातेड़, श्रीमान बाबूलाल जी श्यामसुखा, श्रीमती शांति श्रीमाल कमला देवी श्रीमाल , श्रीमती शांति गुजारनी, श्रीमती कुसुम बैद को शपथ दिलाई |
अध्यक्ष श्रीमान दीपक जी ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत के महत्व और जीवन में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला, उन्होंने सबको अणुव्रती बनने की प्रेरणा दी और सभी से अणुव्रत समिति को नई ऊंचाइयों तक पहुचाने का
आह्वान किया |कार्यक्रम में अणुविभा सहित समाज के अनेकों पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।



