

रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
की लाइन टाइम्स मथुरा
मथुरा 17 जुलाई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पाॅलीटेक्निक काॅलेज के परिसर एआरटीओ कार्यालय वृन्दावन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र, छात्राएंे, गणमान्य तथा ईरिक्शा, आॅटो, कार आदि के संचालकों को संबोधित करते हुए उन्हे यातायात नियम आदि की जानकारी दी।
श्री खरे ने कहा कि यातायात के नियमों पालन करें और सुरक्षित चलें, जिससे किसी के साथ कोई अनहोनी न हो। घर पर हमारे परिवार वाले इंतजार करते हैं। दुर्घटना से आप ही नहीं बल्कि परिवार भी संकट झेलता है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, मा0 विधायक मांट राजेश चैधरी आदि ने सड़क सुरक्षा पखवाडे पर अपने अपने विचार व्यक्त किये और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा पखवाडे की शपथ दिलाई तथा ईरिक्शा, आटो, बस पर वृन्दावन, बरसाना, नन्दगांव, बल्देव, गोवर्धन आदि सहित विभिन्न स्थानों के सरकारी रेट के स्टीकर लगाये। ईरिक्शा, आटो, बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में मा0 विधायक मांट राजेश चैधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन दल द्वितीय) मनोज प्रसाद वर्मा, एआरटीओ प्रदीप कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, डीआईओएस भास्कर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
अपील
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन दल द्वितीय) मनोज प्रसाद वर्मा ने जनपद के सभी अभिभाव, सम्मानित नागरिकों से अपील है कि जनपद मथुरा में विद्यालय के नाम से पंजीकृत स्कूली वाहनों (बस व अन्य वाहन) में से कुल 237 स्कूली वाहनों का फिटनेस समाप्त है, जिसके लिए परिवहन विभाग तथा जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा के स्तर से कई बार विद्यालय को नोटिस दिये गये हैं, किन्तु नोटिस देने के बावजूद भी विद्यालय प्रबंधक, प्राचार्य द्वारा इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है व खतरनाक ढंग से वाहनों का संचालन किया जा रहा हैं।
जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा बच्चों के जीवन को जोखिम में डाल कर वाहन का संचालन खतरनाक ढंग से किया जा रहा हैं, जो उत्तर प्रदेश शासन परिवहन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश मोटर यान (छब्बीसवां संसोधन) नियमावली-2018 जिसमें विद्यालयी यानों के लिए विशेष उपबंध किये गये हैं, प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन हैं।
इन विद्यालयों में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल मसानी मथुरा, श्री रतीराम महाविद्यालय बरसाना, पंडित केशरीराम ईश्वरी प्रसाद हाई स्कूल छाता, बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन, नोबेल नेशनल अकादमी गोवर्धन, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा, राजीव इंटरनेश्नल स्कूल मथुरा, रमनलाल सोरावाला पब्लिक स्कूल महोली रोड मथुरा, माउंट हिल अकादमी बलदेव रोड मथुरा, चरकुला ग्लोबल पब्लिक स्कूल राधाकुण्ड गोवर्धन, जीएलए इंस्टिट्यूट ऑफ टेकनोलाजी अझाई आदि जैसे अधिकांश विद्यालय सम्मलित हैं।
सभी अभिभावकों व सम्मानित नागरिकों से अनुरोध हैं कि अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से पूर्व सम्बन्धित स्कूल वाहन के प्रपत्र (पंजीयन प्रमाण पत्र, परमिट, प्रदूषण प्रमाण-पत्र, फिटनेस वैधता आदि) तथा चालक का लाइसेंस नाम और मोबाइल नम्बर अवश्य जांच ले, कि जिस वाहन में आप अपने बच्चें को विद्यालय भेज रहें है, वह सुरक्षित तो हैं। क्योंकि जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा बच्चों के जीवन को जोखिम में डाल कर अवैध, बिना फिटनेस, पंजीयन निलंबित (जिसका पंजीयन भी परिवहन विभाग द्वारा निलंबित किया जा चुका हैं) वाहनों का संचालन बच्चों को ले जाने और ले आने में किया जा रहा हैं, जो बेहद असुरक्षित और खतरनाक हैं। जिसके विरुद्ध परिवहन विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही कर रहा हैं।
आप सभी अभिभावकों व सम्मानित नागरिकों से अनुरोध हैं कि इस तरह के असुरक्षित स्कूल वाहनों से अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें तथा अपना सहयोग प्रदान करते हुये इसकी शिकायत परिवहन एवं सम्बंधित पुलिस थाने को अवश्य करें।



