
बालेसर। खान क्लस्टर यूनियन सचिव दिलीप शर्मा बलाऊ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार खान विभाग ने रॉयल्टी राशि में बढ़ोतरी की खंडो में 10 रुपए बढ़ोतरी करते हुए 55 रुपए प्रति टन सींणो का 15 रुपए बढाकर 145 रुपए प्रति टन कटींग का 50 रुपए बढाकर 320 रुपए प्रति टन रेट फिक्स कर दी गई है ।
राज्य सरकार ने आज नोटिफिकेशन जारी करते हुए नई रेट लिस्ट जारी की ।
