
श्रीराम सेवा संस्थान बालेसर ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राशन किट वितरण किए ।

बालेसर। संस्था अध्यक्ष पप्पूराम कच्छावा ने बताया कि बालेसर- जाटी भांडू सीमा पर स्थित बांध टूटने से अचानक पानी आने से कई ढाणीयां चपेट में आ गई जिससे कई परिवार बेघर हो गए ।
विधायक बाबू सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार नवनियुक्त शेरगढ़ एसडीएम विक्रांत शर्मा विकास अधिकारी बालेसर मूमल गहलोत ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा भी सहायता शिविर में उपस्थित रहे ।
शिविर में कुल 30 किट वितरण किया ।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि 30 किट और वितरण किए जाएंगे ।
असहाय गरीब मजदूर की सेवाओं से प्रेरित संस्थान श्री राम सेवा संस्थान हमेशा अग्रणी रहती है आज इस सेवा पर जाटी भांडू के पूर्व सरपंच एवं संयोजक उदाराम ने संस्था के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर दिलीप शर्मा बलाऊ, जीवराज गहलोत, धर्मेंद्र शर्मा, किशोर शर्मा , सुरेश कच्छावा, अक्षय बेरङ, पुनाराम गहलोत, गजाराम प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।