भारतीय किसान संघ तहसील कल्याणपुर के अध्यक्ष भैरूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 4 जून 2025 बुधवार को किसानों के लिए 11:00 बजे से 04:00 बजे तक सरवङी में प्रशिक्षण वर्ग रखा गया है। जिसमें बीज की जानकारी पौधारोपण अनुदान राशी बीमा क्लेम गिरदावरी आदि की जानकारी दी जाएगी । और सभी किसान बंधुओं के लिए स्वरूचि भोज का आयोजन रखा गया है ।
आप सभी इष्ट -मित्र, कार्यकर्ता बन्धु व जागरूक किसान सादर आमंत्रित है।
स्थान-पंजाब हरियाणा होटल
पैट्रोल पंप के सामने, सरवङी
सम्पर्क-भैरूसिंह राजपुरोहित
भा.कि.सं. त.अ. कल्याणपुर
मो. 7426060155