*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान, श्री जैन श्वेतांबर संघ खारी का लाम्बां (भीलवाड़ा)के तत्वावधान में खारी का लाम्बां की पुण्य धरा पर महामंगलकारी अनुष्ठान दिनांक 13/06/2025, शुक्रवार
अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चंद्रिका शासन प्रभाविका डॉ. साध्वी श्री कुमुदलता जी म.सा. साध्वी श्री डॉ. महाप्रज्ञा जी म.सा. साध्वी श्री डॉ. पदमकीर्ति जी म.सा. साध्वी श्री राजकीर्ति जी म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य में महामंगलकारी अनुष्ठान 9 बजे महावीर भवन खारी का लाम्बा में होगा।नवकारसी प्रातः 8:00 बजे अनुष्ठान प्रातः 9बजे एवं गौतम प्रसादी 11:00 बजे से रहेगा।कार्यक्रम के लाभार्थी भंवर लाल, सुगन चंद, मधुकरसिंह,शंभुसिंह, सुरेंद्र कुमार , अनिल कुमार, सुनील कुमार, संजय, अभिषेक, गौतम, पीयूष, सौरभ, शुभम, आरव, चहित एवं समस्त कावड़िया परिवार खारी का लाम्बां रहेंगे।