गुजरात,आहवा-डांग
डांग के जिला कोषाधिकारी के रूप में कार्यरत श्री धनेशकुमार बी.पटेल, की सेवानिवृत्ति के अवसर पर डांग स्वराज आश्रम-आहवा के टिम्बर हॉल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
उन्होंने पिछले 35 वर्ष, 4 महीने और 14 दिन तक राज्य सरकार की ईमानदारी और निष्ठा से सेवा की है।
विदाई समारोह में इंचार्ज जिला विकास अधिकारी एवं प्रायोजना वहिवटदार श्री आनंद ए. पाटिल, जिला पंचायत हिसाबी अधिकारी श्री आर.बी. चौधरी, सहायक प्रायोजना वहीवटदार श्री डी.पी. मिस्त्री सहित ट्रेजरी अधिकारी और श्री पटेल के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
श्री आनंद ए. पाटिल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्री धनेश कुमार पटेल ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया है तथा उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद उनके परिवार के साथ स्वस्थ, शांतिपूर्ण और आनंदमय जीवन की कामना की।
सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं परिवार के सदस्यों ने श्री पटेल को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।




आहवा तालुका के मादलबारी गाँव में नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण…
डांग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने हेतु एक परिसंवाद आयोजित किया गया
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सापुतारा में ‘आदर्श युवा ग्राम सभा’ का सफल आयोजन,45 छात्रों ने विभिन्न भूमिकाएँ निभाईं
चिंचीनागावठा गाँव में 151.20 लाख रुपये की लागत वाले पाँच मार्गों का भूमिपूजन करते हुए श्री विजयभाई पटेल
डांग जिले में ‘फिट इंडिया, फिट मीडिया’ अभियान के तहत राज्य सरकार और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए नि:शुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया
भगवान बिरसा मुंडा जन्मजयंती गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में डांग जिले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 