
‘पोषण संगम कार्यक्रम’ के शुभारंभ एवं कार्यान्वयन के लिए आहवा में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित।
गुजरात,आहवा-डांग
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में ICDS शाखा, जिला पंचायत-डांग द्वारा ‘पोषण संगम कार्यक्रम’ के शुभारंभ एवं कअमल हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन डॉ.अम्बेडकर हॉल, आहवा में किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन पर व्यापक चर्चा की गई।
कार्यशाला में इंचार्ज जिला विकास अधिकारी श्री आनंद पाटिल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए बच्चे के जीवन के प्रथम 1000 दिनों के दौरान उचित पोषण पर जोर दिया। उन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों में बाल विवाह को समाप्त करने के प्रयासों की भी हिमाकत की।
कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों द्वारा C-MAM (Community-based Management of Acute Malnutrition) कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 10 महत्वपूर्ण चरणों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने कुपोषित बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं के स्टॉल लगाए। इसके अलावा, ICDS द्वारा ‘पोषण संगम कार्यक्रम’ के तहत चलाए जा रहे बाल शक्ति के राब, सरगवन सूप और नागली के राब जैसे अनूठे खाद्य प्रयोगों का प्रदर्शन भी आयोजित किया गया।
प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री ज्योत्सनाबेन पटेल ने डांग जिले में ‘पोषण संगम कार्यक्रम’ के तहत क्रियान्वित नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। बाल विकास योजना पदाधिकारी सुबीर ने पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा कुपोषण की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी स्तर पर उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने C-MAM कार्यक्रम में स्वास्थ्य और ICDS के बीच समन्वय तथा चिकित्सा हस्तक्षेप के महत्व पर प्रकाश डाला। डेप्युटी डायरेक्टर श्रीमती नेहा कंथारिया ने सीएमएएम और ईजीएफ पोषण संगम के 10 चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और जिले के मुद्दों के समाधान के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्द्धक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कर्मचारियों की ओर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। पोषण संगम मोबाइल एप्लीकेशन और डांग जिले के पोषण स्तर के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ICDS एवं स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा चेतना संस्था एवं आगाखान संस्थान के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।