सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर सिख समाज द्वारा 29 मई 2025 वार गुरुवार को सिखों के पांचवे गुरु साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर मीठे शर्बत की छबील गुरुद्वारा साहिब बिजयनगर गेट के बाहर व सुबह को 9 बजे से होटल गंगा के सामने गुरु नानक साइकिल स्टोर के पास पर लगाई जायेगी। ट्रस्ट सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी को इस तेज गर्मी में कई यातनाएं देकर शहीद कर दिया गया, उस समय भी आप वाहेगुरु जी का शुक्रिया अदा करते हुऐ फरमाते रहे कि तेरा भाना मीठा लागे हर नाम पदार्थ नानक मांगे अथार्थ तेरी रजा में ही मजा है, ऐसे समय में भी मालिक का कोटि कोटि शुकराना किया। ऐसे गुरु की याद में तेज गर्मी में ठंडा शीतल शरबत शरीर मे राहत व शुकुन पहुंचाता है। प्रधान स. हरगोविंद सिंह टुटेजा व कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा ने बताया कि सिख समाज बिजयनगर के युवा बच्चों व सेवादारों के सहयोग से यह सेवा की जायेगी।