
कालानी नगर विद्यालय में नि:शुल्क शूज (बूट) पाकर नन्हे- मुन्ने बच्चे ख़ुशी से झूम उठे
सेखाला क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में बालक – बालिकाओं को नि:शुल्क जूते वितरित किए गए। प्रधानाध्यापक शैताना राम विश्नोई ने बताया कि विद्यालय में इस सत्र नव प्रवेश लेने वाले एवं कक्षा 1 तथा 2 में अध्ययनरत नन्हें मुन्ने बालक – बालिकाओं को अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक महेंद्र मेहता के सौजन्य से एमएल मेहता मेमोरियल फ़ाउंडेशन के तहत भामाशाह डॉक्टर रश्मि जैन द्वारा उपहार रूपी भेजे गए जूतों का वितरण किया गया। नन्हें – मुन्ने बच्चों के चेहरे शूज़ पाकर ख़ुशी से खिल उठे, साथ ही मरुधरा की भीषण गर्मी एवं तपन से बच्चों के विद्यालय आने की राह आसान होगी। बिश्नोई ने बताया कि अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई एवं एमएल मेहता मेमोरियल फ़ाउंडेशन द्वारा समय – समय पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के उपहार प्रदान किये जाते हैं। प्रधानाध्यापक बिश्नोई एवं विद्यालय के शिक्षक स्टाफ हमेशा ज़रूरतमंद बच्चों को एनजीओ एवं संस्थाओं द्वारा अधिक से अधिक लाभान्वित करवाने हेतु प्रयासरत रहते हैं, जिससे बच्चों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो सके। प्रधानाध्यापक बिश्नोई एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बाल हितेषी एवं छात्र हितार्थ ऐसी अनूठी मानवीय पहल को अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक बताते हुए एमएल मेहता मेमोरियल फ़ाउंडेशन, अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के संस्थापक महेंद्र मेहता, पंकज जैन और डॉक्टर रश्मि जैन की संवेदनशीलता का आभार जताया। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, सोमारी देवी, चंपा देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।