*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
अजमेर,श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फेंस नई दिल्ली की अल्पसंख्यक योजना का एक विशाल शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 9 मार्च को औरंगाबाद के होटल हयात पैलेस मे रखा गया जिसमें देश से आये सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों को अपने पद की शपथ जैन कॉन्फेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अतुल जी जैन दिल्ली ने दिलाई जिसमें जैन कॉन्फेंस की अल्पसंख्यक योजना का राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल जैन औरंगाबाद , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्मल पोखरना उदयपुर, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्री श्रीमती मंजू पोखरना भीलवाड़ा , राजस्थान प्रांतीय अध्यक्षा श्री मति अनिता भंडारी उदयपुर , राजस्थान प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेश जैन कोटा , राजस्थान प्रांतीय मन्त्री संजय जैन अजमेर और भी सभी प्रदेशों से आये पदाधिकारीयों को अपने पदों की शपथ दिलाई अल्पसंख्यक योजना की शपथ ग्रहण का आयोजन पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कांतिलाल जी जैन औरंगाबाद वालों की तरफ से बहुत ही सुन्दर और विशाल स्तर पर किया गया । श्री निर्मल जी पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जैन समाज को अल्पसंख्यक की योजना की सभी जानकारी जैन समाज के सभी सदस्यों को केम्प लगाकर दी जाएगी जिससे सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं जैन समाज के आमजन को मिल सके।