
प्रदेश मंत्री डॉ कुमावत जोधपुर व बालोतरा जिले के दौरे पर रहे।
भाजपा मंडली मंडल अध्यक्ष बन्नाराम जाणी ने बताया कि भाजपा प्रदेश टीम के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री डॉ महेंद्र कुमावत क्षेत्र के दौरे पर रहे ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ कुमावत ने बताया कि संगठन सर्वोपरि को मानते हुए सभी कार्यकर्ता चुनाव में लग जाएं अब चुनाव महीना में नहीं मात्र 100 दिन बचे हैं इस दहाई की संख्या के दिनों के बाद राजस्थान में विधानसभा के चुनाव की आचार संहिता लगने वाली हैं सभी कार्यकर्ता प्रदेश की सुशासन जंगलराज की सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रलोभन से झूठे वादों में नहीं आ कर एवं राष्ट्र एवं विकास के नाम पर विश्व पटल पर भारत की पहचान बनाने वाले मोदी जी के नाम पर भाजपा को चुने आने वाले चुनाव में यहां हर विधानसभा से कमल का फूल विधानसभा में जाए ।
डॉ कुमावत श्रावण के प्रथम सोमवार को रुद्राभिषेक कार्यक्रम पहुंचे
जोधपुर के बनाड़ पावटा आगोलाई , बालेसर खारी बेरी में कुमावत समाज एवं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखे गए ।
जिला बालोतरा के मंडल मंडली में श्रीयादे नगर बलाऊ, नागाणा , थोब में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में भाग लिया ।
बालोतरा में जिला कार्यालय मैं स्वागत, ब्रह्म धाम दर्शन किए।
सिवाना विधानसभा के कोटेश्वर महादेव मंदिर दर्शन कर सत्यम गिरी जी सिवाना नृत्य गोपाल राम जी का आशीर्वाद लिया ।
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह के पुत्र पृथ्वी सिंह रामदेरिया से मुलाकात की । इस दौरान कार्यकर्ताओं से जिला मंत्री सोहन सिंह भायल के साथ मुलाकात की । जोधपुर देहात उत्तर के बालेश्वर मंडल में मंडल अध्यक्ष पप्पू राम मोर्चा अध्यक्ष जबराराम कुमावत स्वागत सम्मान किया।
खारी बेरी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सवाई सिंह इंदा द्वारा स्वागत सम्मान रखा गया ।
रूद्र अभिषेक कार्यक्रम पचपदरा मंडल अध्यक्ष डूंगर राम देवासी द्वारा रखा गया । कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सावलाराम देवासी भी उपस्थित रहे इस दौरान जिला अध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु , पूर्व जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्वमंत्री अमराराम चौधरी सभापति सूमित्रा जैन खेताराम प्रजापत अमराराम सुंदेशा प्रधान उमेद सिंह अराबा सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।