
KEY LINE TIMES BALESAR

बालेसर। भवानी पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय बालेसर दुर्गावता मैं 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता कवर विशिष्ट अतिथि प्रधान साहिबा बालेसर पुष्पा कंवर की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
वहीं विद्यालय के बच्चों ने एक से एक सांस्कृतिक कार्यकम कर सब का मन मोह लिया।
इस मौके पर ताराचंद खत्री अध्यापक , कानसिंह इंदा, तुलछाराम सुथार, प्रेमसिंह राव,खेतसिंह राव, ,धन रेखा जैन पार्षद, प्रकाश चंद्र जैन, गिरधारी सोलंकी ,अर्जुन सिंह, भागीरथ कच्छावा व देवेंद्र जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
