सतीश चद लुणावत, राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
बिजयनगर,स्थानीय सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 76 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक महोदय श्री दुर्गाप्रसाद जी तिवाड़ी ,विशिष्ठ अतिथि प्राचार्या सुश्री बबिता यादव ( रमा देवी बी.एड. कॉलेज , बिजयनगर ) , श्री गोपाल लाल टेलर व विद्यालय प्रधानाचार्या सुश्री सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय के बच्चों द्वारा परेड व व्यायाम प्रदर्शन प्रभारी सुश्री डिम्पल सेन , सुश्री चेतना सेन की देखरेख में किया गया इसके साथ ही भाषण व देशभक्ति गीतों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य – ‘भारत की बेटी ‘ , ‘ रंग दे बसंती’ , ‘ ए वतन – वतन मेरे आबाद रहे तू ‘ , ‘आदि सभी कार्यक्रम श्रीमती दीपा शर्मा , सुश्री कोमल तिवारी व सुश्री तृप्ति जोशी की देखरेख में सम्पन्न हुए ।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक महोदय ने अपने उदबोधन में मातृभूमि व उन सभी वीरों की शहादत को नमन करते हुए बताया कि यह वही ऐतिहासिक दिन है , जिस दिन को लाने के लिए न जाने कितने अनगिन वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।विद्यालय प्रधानाचार्या सुश्री सुरभि गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणतंत्रदिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक भारतीय ये प्रण ले कि भारत की अखंडता एवम् एकता को बनाये रखेंगे , वीरों को उनका सम्मान दिलाने का हर संभव प्रयत्न करेंगे। अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा कार्यक्रम आयोजन समिति तथा सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन श्रीमती अनीषा शर्मा द्वारा किया गया।