‘
विकास दूग्गड,राष्ट्रीय पत्रकार
Key Line Times
पश्चिम बंगाल, अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनि श्री आनन्द कुमार जी “कालू” एवं सहवर्ती मुनिश्री विकास कुमारजी ठाणा -2 के पावन सानिध्य में पांजीपाड़ा स्थित अमित जी श्रीमाल के निवास स्थान पर अणुव्रत समिति इस्लामपुर की अध्यक्षा ललिता जी धाडेंवा और निवर्तमान अध्यक्ष शकुन्तला जी दुगडं अणुव्रत समिति की सदस्य श्रीमती जयश्री जी सिंघी श्रीमती मंजू जी गोलछा महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती सरिता जी सिंघी , ने अणुविभा द्वारा प्रकाशित वर्ष 2025 के कैलेण्डर को भेंट किया एवं मुनि श्री आनन्द कुमार जी “कालू “के समक्ष कलेंडर के संबंध में जानकारी प्रदान की। * आज दिनांक 20/01/2025 को पांजीपाडा( बंगाल) में विराजित मुनि श्री आनन्द कुमार जी “कालू ‘के सानिध्य में अणुव्रत कैलेण्डर का हुआ लोकार्पण हुआ। मुनि श्री आनन्द कुमार जी ने फरमाया अणुव्रत के महत्व के बारे में हर व्यक्ति को अणुव्रती बनना होगा अणुव्रत का कार्य है सोये हुए संसार को जगाना । अणुव्रत गंगा यमुना सरस्वति का संगम है। गंगा अणुव्रत है यमुना प्रेक्षा ध्यान है और सरस्वती जीवन विज्ञान है।