सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
ज्ञानशाला के 90 बच्चों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से बहुत ही उत्साह के साथ परीक्षा दी ।पूर्वांचल अध्यक्ष श्री मान संजय जी सींघी , मंत्री श्री पंकज जी डोसी , बंगाल स्तरीय ज्ञानशाला संयोजक श्री मान प्रवीण जी पगारीया और पूर्व ज्ञानशाला संयोजक श्री मान धिरज जी मालु , बंगाल स्तरीय ज्ञानशाला संयोजक संगीता जी बोथरा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ । बच्चों ने बहुत मेहनत की व उनके माता पिता ने बहुत सहयोग किया । ज्ञानशाला की टिचर का सहयोग काबिले तारीफ है । संजयजी ,अजय छाजेड़जी का बहुत सहयोग सराहनीय रहा ।
सभी को बहुत – बहुत धन्यवाद व साधुवाद ।
शिशु संस्कार बोध परीक्षा
समाचार प्रदाता , सुमन चोरड़िया पूर्वांचल