
गुजरात,आहवा-डांग
आहवा दिनांक:१४:डांग जिले के आहवा सिविल अस्पताल में श्रीमद् भागवत कथाकार श्री दीपकभाई शास्त्री जी डोंगराजी महाराज के शिष्य वडोदरा द्वारा सिविल अस्पताल में जरूरतमंदो को १४ जनवरी २०२५ यानी उतरायण पर्व के अवसर पर श्री नैमिषारण्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री डोंगरेजी धाम वडोदरा द्वारा गर्म कंबल एवं व्हील चेयर वितरित किये गये। उन्होने यह भी कहा कि सिविल अस्पताल में किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमें बताएं, हम सेवा के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम में श्रीमद भागवत कथावाचक श्री दीपकभाई शास्त्री जी डोंगराजी महाराज के शिष्य,आहवा सिविल अस्पताल के अधिक्षक डॉ.मीतेश कुन्बी, आर.एम.ओ डॉ.सुरेशभाई पवार, मैट्रन मैडम, अविनाशभाई भदाणे, निलेशभाई, केतनभाई, स्टाफ और ग्रामीण अंबासेठ, गिरीशभाई, राजूभाई, कीर्तिभाई, उपस्थित रहे उनके हाथो कंबल एवं व्हील चेयर वितरीत कीए और कार्यक्रम को सफल बनाया।