गुजरात,आहवा-डांग
आहवा दिनांक:१४:डांग जिले के आहवा सिविल अस्पताल में श्रीमद् भागवत कथाकार श्री दीपकभाई शास्त्री जी डोंगराजी महाराज के शिष्य वडोदरा द्वारा सिविल अस्पताल में जरूरतमंदो को १४ जनवरी २०२५ यानी उतरायण पर्व के अवसर पर श्री नैमिषारण्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री डोंगरेजी धाम वडोदरा द्वारा गर्म कंबल एवं व्हील चेयर वितरित किये गये। उन्होने यह भी कहा कि सिविल अस्पताल में किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमें बताएं, हम सेवा के लिए तैयार हैं।
कार्यक्रम में श्रीमद भागवत कथावाचक श्री दीपकभाई शास्त्री जी डोंगराजी महाराज के शिष्य,आहवा सिविल अस्पताल के अधिक्षक डॉ.मीतेश कुन्बी, आर.एम.ओ डॉ.सुरेशभाई पवार, मैट्रन मैडम, अविनाशभाई भदाणे, निलेशभाई, केतनभाई, स्टाफ और ग्रामीण अंबासेठ, गिरीशभाई, राजूभाई, कीर्तिभाई, उपस्थित रहे उनके हाथो कंबल एवं व्हील चेयर वितरीत कीए और कार्यक्रम को सफल बनाया।


डांग: पंपा सरोवर से शबरीधाम तक निकली भव्य ‘श्री राम आगमन महोत्सव’ शोभायात्रा
खेल महाकुंभ 2025-26: डांग जिले की अंडर-14 खो-खो टीम ने राज्य स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
डांग की बेटी का BCCI अंडर-15 महिला टीम में चयन, जिले का नाम किया रोशन
डांग जिले में सड़क विकास को गति,गुजरात विधानसभा के उप मुख्य दंडक श्री विजयभाई पटेल की उपस्थिति में 37 लाख की लागत से निर्माण सड़क का खातमुहूर्त
डांग जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, आत्मा परियोजना के तहत वांवदा गांव में प्राकृतिक कृषि क्लस्टर प्रशिक्षण
आहवा ITI और लक्ष्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के लिए क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया 