
राजूदास कनोडीया को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी
KEY LINE TIMES NEWS BALESAR
बालेसर। वैष्णव समाज के जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की आगामी 21 जनवरी 2025 को होने वाली जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए मीटिंग रखें गई जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधुओ की सहमति से राजूदास कनोडिया को अध्यक्ष पुखदास चामू व भंवर दास बालेसर को उपाध्यक्ष चुना गया ।
कन्हैयालाल सुवालिया को सचिव भोमदास बेलवा को महासचिव बनाया गया ।

समिति सचिव कन्हैयालाल सुवालीया ने बताया कि आयोजन की रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श किया गया इस बैठक में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित खेमदास सेतरावा, खेमदास मूल की ढाणी ,भंवरदास रोडवा खुर्द , गिरधारीदास बिराई, प्रेमदास जास्ती, मदनदास बिराई गुलाब दास सिमरकीया, श्यामदास बिराई सहित कई समाज के मौजीज लोग उपस्थित थे।सभी नए गठित सदस्यों को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी ओर शुभकामनाएं प्रेषित की।