सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
जाने-माने शिक्षाविद्, साहित्यकार, साधक प्रो. (डॉ.) सोहन राज तातेड़, पूर्व कुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान द्वारा 25 वर्षों की ज्ञान तपस्या का फल उनके द्वारा रचित आल डिजिटल, आल फिज़िकल, आल लाइव ‘ज्ञान मंदिर’ ने ज्ञान वटवृक्ष का रूप ले लिया है। इसे भारत सरकार द्वारा बेस्ट डिजिटल N.G.O. का एवार्ड प्राप्त है। इसमें कुल 50,000 ज्ञान के डॉक्युमेंट की डिजिटल लाइब्रेरी उपलब्ध है, जिसका ब्योरा इस प्रकार है- उनके द्वारा रचित लिखित योग, दर्शन, शिक्षा विषयक 275 शोध ग्रन्थ भारत की 100 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा अनुमोदित तथा उन वि.वि. की सेन्ट्रल लाइब्रेरी में सभी उपलब्ध होने से शोधार्थी उपयोग कर रहे हैं। इनके तीन यूट्यूब चैनलों में इनके 15000 प्रवचन, एंड्रॉइड मोबाइल तथा IOS मोबाइल एप्स, वेबसाइट्स पर ज्ञान के 35000 डॉक्युमेंट, आर्टिकल, कोटेशन, विश्व रिकॉर्ड, शोध-पत्र, स्कूल, कॉलेज, वि.वि. में कॉन्फ्रेंस, सेमीनार आदि संग्रहित हैं। वाट्सएप कम्युनिटी ‘ज्ञान मंदिर’ 1, 2, 3, 4 पर 4000 सदस्य, वाट्सएप चैनल पर अनेक सदस्य, ब्लोगर, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पूरा ज्ञान उपलब्ध है। प्रति घंटा एक पोस्ट प्रतिदिन 1.50 लाख दर्शकों तक जाती है। यू.एन.ओ. की संस्था ह्यूमन राइट्स द्वारा ‘ज्ञान मंदिर को ‘चार्टर्ड एम्बेसडर’ (‘नोबल प्राइज’ के समकक्ष) मनोनीत किया गया। गिनीज बुक में भी एन्ट्री हो चुकी है। प्रो. तातेड़ का नाम भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले ‘पद्मश्री एवार्ड की पेनल लिस्ट में है। प्रो. तातेड़ के 10 लाइव प्रोग्राम रोज पूरा विश्व देखता है। ‘ज्ञान मंदिर’ भारत के अलावा विश्व के U.S.A., Canada, Ireland, Germany, Sweden, Greece, Finland, U.K. France, Sri Lanka, Netherland, Singapore, Israel, Austria, Japan, Russia, United Arab Emirates, Philippines, Qatar, Switzerland, China आदि अनेक देशों द्वारा प्रतिदिन देखा जा रहा है। उनके घर ‘ज्ञान मंदिर’ फिज़िकल दर्शनीय स्थल है। लोगों का मत है कि ज्ञानमंदिर शताब्दियों तक अमर रहेगा। शुभ भविष्य की मंगल कामना ।