मीनू धाडेंवा,जिला संवाददाता
Key Line Times
पश्चिम बंगाल,मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी मुनिश्री पदमकुमारजी गुरुदेव की आज्ञा अनुसार अपनी आसाम यात्रा के तहत दिनाक 30 दिसंबर को माथाभांगा में पधार गए हैं। दिनाक 1 जनवरी 2025 का कार्यक्रम नववर्ष वृहद मंगल पाठ एवम उतर बंगाल श्रावक सम्मेलन का आयोजन माथाभांगा में मुनिश्री के पावन सान्निध्य में आज सुबह 10 बजे से किया गया। मुनिश्री के नवकार महामन्त्र के साथ आज के कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया,श्रावको के शंखनाद के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया,कन्या मंडल द्वारा स्वागत गीतिका, महिला मंडल एवम तेयुप द्वारा महावीर अष्टकम, स्वागत भाषण सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी बोथरा एवम महिला मंडल की अध्यशा श्रीमती लीला देवी बोथरा द्वारा, श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन महासभा कार्यसमिति सदश्य श्री प्रदीप जी दुगड़ द्वारा किया गया। महासभा के आंचलिक प्रभारी श्री मांगीलालजी बोथरा महासभा द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में सम्पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा बहुत से कार्य श्रावक समाज के लिए करता है उनकी जानकारी आपको नही वह सब जानकारी आप स्थानीय सभा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो। स्थानीय ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा एक नाटिका का मंचन किया गया उसका विषय था ज्ञानशाला का आगमन संस्कारो का जागरण उतर बंगाल सिक्किम आंचलिक सभा के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जी छाजेड़ ने आंचलिक सभा की उपियोगिता एवम इसका दायित्व एवम श्रावक के दायित्व समाज और साधु संतों के प्रति इस विषय पर बहुत सारगर्भित जानकारी प्रदान की स्थानीय सभा एवम महिला मंडल द्वारा नववर्ष गीतिका का संगान किया,मास्टर तन्मय कोठारी,दलखोला ने लघु बाल कविता बहुत सुंदर सुनाई,श्रीमती उषा सुराणा दिनहटा द्वारा आहार और आद्यात्म विषय पर अपने विचार रखे,कूचबिहार से श्री राजू जी बैद ने अपने विचार रखे और वहा पर होने वाले अनुष्ठान के बैनर का अनावरण करवाया, सिलीगुडी सभा के अध्यक्ष श्री किशन जी आंचलिया ने गुरुदेव की रास्ते के सेवा करने के लिए आह्वान किया पूरे क्षेत्र के श्रावक इसमे भाग ले सकते हैं उसके सम्पूर्ण सहयोग श्री प्रदीप जी मोहन जी कोठारी द्वारा प्रदान किया जाएगा यह घोषणा की गईं।
मुनिश्री पदमकुमारजी ने भी आज नववर्ष के उपलक्ष में सम्पूर्ण श्रावक समाज को टिप्स प्रदान की गई जो जितनी टिप्स का अनुसरण वर्ष भर में करेगा उतना ही उसके हित में होगा। आज का मुख्य प्रवचन मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्रकुमारजी ने प्रदान किया उन्होंने बताया कि नव वर्ष में कुछ नया और अलग करना चाहिए आप सभी को नव वर्ष पर सभी से यदि किसी प्रकार का राग द्वेष किसी के साथ हो तो इस नव वर्ष पर आपको इसको भूल जाना चाहिये एवम श्रावको को कोन कोन से करणीय कार्य करना चाहिए,सभी श्रावको को आज श्रावक के दायित्व का बोध करवाया। उसके पश्चात व्रहत मंगल पाठ सभी श्रावको को सुनाया। कार्यक्रम में निम्न क्षेत्रो से श्रावको की उपस्थिति दर्ज की सिलीगुडी,दलखोला,जयगांव, जलपाइगुड़ी,धुपगुड़ी,फालाकाटा, कूचबिहार,सामुकतला,अलीपुरद्वार,दिनहाटा,चगराबंधा,धुबड़ी,गौरीपुर,गोकलगंज,सीताईं,तुफानगंज,बिलासीपारा,जमालदा। आभार व्यक्त सभा के मंत्री बजरंग जी कुंडलिया द्वारा सभी के प्रति आभार एवम गुरुदेव एवम मुनिश्री के प्रति करतज्ञता व्यक्त की कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती मीनू धाड़ेवा ने किया। मुनिश्री दिनाक 3 जनवरी तक माथाभांगा में विराजेंगे दिनाक 4 जनवरी को यहा से विहार करेंगे।
समाचार प्रदाता:मदन संचेती सिलीगुडी