सांगा राम, जिला संवाददाता फलौदी
Key Line Times
फलौदी,फलौदी परिवार की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं स्थानीय जोधपुर सांसद गजेंद्र सिँह शेखावत का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन प्रकट किया। स्थानीय विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की भजनलाल सरकार के गौरवपूर्ण एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फलोदी को यह बड़ी सौगात मिली है। यह नवीन एमडीआर सड़क क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध होगी और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।फलोदी विधानसभा क्षेत्र में परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा CRIF मद के तहत्त एमडीआर सड़क निर्माण हेतु 55 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से फलोदी , जाम्भा, चाखू, चिमाणा एवं ढाढरवाला के लिए 24 फुट (7 मीटर) चौड़ी सड़क का निर्माण होगा । साथ ही क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। यह निर्णय कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के अवसर को बढ़ाएगा। केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का पुनः हृदयतल की अंतरिम गहराईयों से धन्यवाद एवं हार्दिक आभार।