*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में चल रहे झंकार- 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दूसरे दिन अंग्रेजी संभाषण, लघु नाटिका एवं युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।अंग्रेजी संभाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न बिन्दुओं व तथ्याधारित तर्को के माध्यम से अपने मन के भावों को मंच पर प्रस्तुत करते हुए वंशिका दतवानी ने प्रथम, दीक्षिता पालीवाल एवं सुयशा नरेड़ा ने द्वितीय तथा मनहर कौर एवं गोधुलिका सारस्वत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।लघु नाटिका प्रतियोगिता में छात्राओं ने समसामयिक विषयों पर अभिनय द्वारा सामाजिक व्यवस्थाओं पर एक नवीन दृष्टिकोण प्रस्तुत कर जाग्रति लाने का प्रयास करते हुए हर्षिता एवं समूह ने प्रथम स्थान, खुशी एवं समूह ने द्वितीय स्थान तथा हर्षा एवं समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार युगल नृत्य प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण, महाभारत, शिव-पार्वती आदि थीम पर मनमोहक प्रस्तुतिया देते हुए प्रथम स्थान पर दीपांजली शर्मा व पायल, द्वितीय स्थान पर विशाखा व खुशी बिहानी तथा खुशी व जय श्री तथा तृतीय स्थान पर योगिता नायक व तन्वी अग्रवाल रहीं । सभी विजयी छात्राओं को अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका में मदन वैष्णव (शकुंत),अमित मोयल, दिव्या अग्रवाल, डिम्पल यादव ने निभाई ।कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण एवं छात्राऐं उपस्थित रही ।