Pharsh Ram
District Reporter phalodi
Key Line Times
पाली,भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त अभियान के आह्वान के समर्थन में गैर सरकारी संगठन ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर (पाली) एंव जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन अलाइंस और सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय एवं रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वधान में जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यकर्मो का आयोजन किया गया जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए साथ ही बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जो की माननीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति अनपूर्णा देवी के द्वारा विज्ञान भवन,नई दिल्ली से शुरू किया गया ।पाली जिले में कार्यक्रम की शुरुआत सूरज शिक्षण संस्थान से बाल कल्याण समिति,पाली अध्यक्ष रशीद मोहम्मद की अध्यक्षता व स्कूल डायरेक्टर नारायणसिंह राजपुरोहित की उपस्तिथि में की गई! CWC अध्यक्ष द्वारा बालको को उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपुर्व बताया गया व् बच्चों से जुडी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 पर सुचना देने को कहा गया । इसी के साथ स्कूल के बच्चो व् स्टाफ द्वारा बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली । तत्पश्चात मारवाड़ जक्शन रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, RPF स्टाफ़, रेलवे कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, यात्रियों व् ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था, अजमेर (पाली) के कार्यकर्त्ता द्वारा सामूहिक रूप से बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली व् स्टेशन पर केंडल मार्च निकला गया व् लोगो को बाल विवाह नहीं करने के बारे में जागरूक किया गया! इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजुलाल धवल, RPF मारवाड़ CI मदनलाल जनागल, ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था, अजमेर (पाली) जिला समन्वयक अमन कुमार वैष्णव एवं सुनीता, फरसाराम आदि उपस्तिथि रहे ।