सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,सामाजिक क्रांति के अग्रदूत व नारी शिक्षा के प्रेरक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 134 वीं “पुष्यतिथी” पर समाज भवन नाड़ी मोहल्ले पर माली सैनी नवयुवक मंडल बिजयनगर द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर “श्रद्धाजंलि” अर्पित की गई जिसमे नवयुवक मंडल के अध्यक्ष संजय महावर, मुकेश सैनी, दौलत गहलोत, राधेश्याम जी, सूरजकरण माली, लोकेश बिदा, अजय महावर, दीपक, लक्ष्मण सैनी, मुकेश परेता,जितेन्द्र सैनी,बल्लू सैनी और वहाँ उपस्थित अन्य समाजबंधुओं ने पुष्पांजली अर्पित की।