प
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,प्राज्ञ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मंगलवार को सिटी थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने एसएचओ करन सिंह खंगारोत से संवाद किया और थाने में आने वाले मामलों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।थाना प्रभारी ने छात्रों को समझाया कि किसी भी पीड़ित के थाने आने पर पुलिस किस प्रकार मदद करती है। साथ ही उन्होंने सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक की भूमिकाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। पुलिस से डरें नहीं, सतर्क रहें । एसएचओ करन सिंह ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि कहीं कोई अपराध या संदिग्ध गतिविधि होती दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा, “पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है इससे डरने की जरूरत नहीं है।मोबाइल के सही उपयोग पर दी चेतावनी । उन्होंने मोबाइल फोन के उपयोग को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। छात्रों को ओटीपी साझा न करने और अनजान लिंक पर लॉगिन न करने की हिदायत दी।अधिकारियों ने छात्रों को अच्छे लोगों के साथ दोस्ती करने और गलत संगति से बचने की सलाह दी। साथ ही अपने व्यवहार और कर्मों से अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने की सीख दी।
इस शैक्षिक भ्रमण ने छात्रों को पुलिस की कार्यशैली और उनकी जिम्मेदारियों को समझने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।