सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर, वर्द्धमान रूट्स में अध्यनरत प्ले ग्रूप बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य श्रीमती श्वेता नाहर ने किया । कार्यक्रम मे दादा – दादी और नाना – नानी का स्वागत छोटे छोटे बच्चों ने वेलकम डांस करके किया ।वर्द्धमान रूट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो पीढ़ियों के बीच रिश्तों को मजबूत और कायम रखना। इसी सोच के साथ नृत्य और संगीत के मधुर मेल ने सभी दादा-दादियों एवम् नाना-नानियों के दिलों को छू लिया। बॉलीवुड गानों ने वातावरण को खुशनुमा बनाया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने अपने ग्रैंड पैरेंट्स को खुशियों भरे लम्हे का आनंद लेने का मौका दिया।विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा ग्रैंड पेरेंट्स के लिए विविध गेम आयोजित किये गए, जिन खेलो मे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने पुराने दिनों कों याद कर के सभी बहुत प्रसन्न हुए। आयोजित गेम मे जीतने वाले ग्रैंड पेरेंट्स कों टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में वर्द्धमान रूट्स प्रिंसिपल श्वेता नाहर ने समस्त आगन्तुक अतिथियों, बच्चों के अभिभावकों, ग्रैंड पेरेंट्स, दादा-दादी, नाना-नानी, एवं समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख एवं अकादमिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा ने सभी बच्चों को एवं अथितिगण कों ग्रैंड पेरेंट्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।