*
सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,ग्राम पंचायत फ़लामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत के आग्रह पर समाजसेवा को ही अपने जीवन का आधार मानने वाले कोगटा फ़ाउण्डेशन जयपुर के ड्राईरेक्टर बालमुकुन्द कोगटा व आशीष सांड ज़िला कोषाध्यक्ष भाजपा अजमेर देहात द्वारा ग्राम पंचायत फलामादा के नया कानपुरा में तीनों उप स्वास्थ्य केंद्र में 15 बेड शीट ,पीले कवर व ज़रूरत मंदों के लिये 25 कम्बल भेंट की साथ ही स्थानीय विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को पेन कॉपी वितरण की गई ! इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ व ग्राम के वार्ड पंच शंकर खाती, अशोक वैष्णव, दिनेश चौधरी, राजेंद्र सिंह, रामपाल जाट , गजमल कुम्हार इत्यादि उपस्थित रहे थे साथ ही राजकीय चिकित्साल आसींद में भी 50 बेड शीट व 50 पिल्लों कवर भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ राजेंद्र मीणा,कंपाउंडर विजय पाल सिंह राठौड़,यतीश कुमार टेलर,मुकेश डांगी,रविकांत शर्मा,विष्णु सेन,दिनेश प्रजापत,नवीन टेलर उपस्थित थे।
समाजसेवी कोगटा व सांड का समस्त ग्राम पंचायत की और से सरपंच चुण्डावत ने आभार व्यक्त किया ।