सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
उदयपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अतुल लिमये ने रविवार को उदयपुर में जागरण पत्रिका पाथेय कण के “महिला सम्मान एवं सुरक्षा विशेषांक” का विमोचन किया।
इस दौरान सह सरकार्यवाह के साथ मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक जगदीश सिंह राणा, स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय समन्वयक डॉ भगवती प्रसाद शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति प्रांत संयोजिका रीना शुक्ला और विभाग संयोजिका महिला समन्वय रूचि श्रीमाली भी उपस्थित रहे।
पाक्षिक पत्रिका के 1 व 16 नवंबर के इस संयुक्त अंक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा द्वारा महिला गरिमा पर पारित प्रस्ताव और संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत द्वारा भारतीय विमर्श के संदर्भ में स्त्री सशक्तिकरण पर दिया गया उद्बोधन शामिल है। आलेखों के अंतर्गत नारी है शक्तिस्वरूपा, बेटी-माँ मित्रवत संबंध, महिला सुरक्षा एवं सावधानियां, लव जिहाद, वैश्विक बाजार शक्तियों द्वारा विज्ञापन में महिलाओ की गलत छवि प्रस्तुत करना, स्त्री सशक्तिकरण एवं पश्चिमी जगत का पाखण्ड और सांस्कृतिक मार्क्सवाद के तहत माय लाइफ माय चोइस का षड़यंत्र आदि विषय से संबंधित हैं।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 