सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत ने कहा कि जिले के शत प्रतिशत गांवो, विद्यालयों व आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन कर ‘हर घर जल’ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि पानी का वितरण निर्धारित पॉलिसी व नियमित अंतराल में हो एवं नल कनेक्शन का कार्य पूरा होने के बाद ही हैंडओवर, टेकओवर की कार्रवाई करें।
जिला कलेक्टर बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।
उन्होंने जल जीवन मिशन व अन्य गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की पेयजल टंकी, हैंडपंप व अन्य क्षतिग्रस्त संसाधनों का कमेटी गठित कर सर्वे करवाया जाए ताकि उन्हें दुरुस्त करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यों के लिए टेंडर की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो एवं इसे वेबसाइट पर डालें जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे ।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त उपखंड स्तर पर एक रिजर्व बांध की तलाश करना शुरू करें जो कि भविष्य में पेयजल आपूर्ति के लिए आरक्षित रखा जा सके। उन्होंने इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों विलेज एक्शन प्लान, खाता खुलवाने, पीआरए गतिविधियां करवाने, स्कूल में रैली सहित अन्य की समीक्षा की ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि पेयजल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की शिकायत प्राप्त होते ही विभागीय अधिकारी त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव श्री धनाराम चौहान ने जिले में जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की प्रगति से प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराया । उन्होंने बताया कि https://ejalshakti.gov.in/ साइट पर नल कनेक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यगण मौजूद रहे ।