सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
गुलाबपुरा,क्रांतिकारी गौ संत जगदीश गोपाल जी महाराज की शिष्या साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती एवं बाड़ी माता ट्रस्ट से गुरु माता सावित्री देवी एवं कृष्णा दीदी द्वारा श्री माधव गौ उपचार केंद्र का अवलोकन कर बाड़ी माता पर बनी फिल्म जगत जननी बाड़ी मां के फिल्म का पोस्टर विमोचन किया गया ।
फिल्म निर्देशक कृष्ण कन्हैया पाराशर द्वारा बाड़ी माता पर बनी फिल्म की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संरक्षक किशोर राजपाल ने श्री माधव गौ उपचार केंद्र के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय गौ सेवकों , विनोद त्रिपाठी, बलबीर सिंह, रतनलाल काबरा,बालू लाल काल्या, कमल शर्मा, नवनीत जांगिड़, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, गुड्डू भैया, अनुराग चौधरी सहित लंदन निवासी नवनीत गदिया और अहमदाबाद निवासी राज कुमार टेकवानी आदि उपस्थित थे।
एडवोकेट गोपाल वैष्णव ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए बाड़ी माता पर बनी फिल्म देखने का आग्रह किया।
फ़िल्म 29 नवम्बर से नटराज टाकीज बिजयनगर में दो शो दोपहर 12:15 दूसरा शाम 7:15 प्रदर्शित होगी।