*
परसाराम,जिला संवाददाता
Key Line Times
राजस्थान,देचू क्षेत्र के कलाऊ निवासी स्व. श्री हीराराम धतरवाल के जन्मजयंती पर जोधपुर स्तिथ श्री आदेश नशामुक्ति सेवा संस्थान अणदाराम स्कूल के पास चौपासनी जोधपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में रक्तदान के साथ-साथ पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसके लिए तैयारी जोरो पर है। स्व.श्री हीराराम धतरवाल अपने क्षेत्र सहित पुरे जिले में सामाजिक कार्यों में सकारात्मक भूमिका निभाते थे उन्होंने विशेष कर युवाओं में बढ़ते नशे को कम करने के लिए श्री आदेश नशामुक्ति सेवा संस्थान की शुरुआत की थी जो आज भी काम कर रहे है। और हीराराम को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए युवाओं में रक्तदान करने में इच्छुकताएं है।