

2 जुलाई (शिवम सेठी) आज फिरोजपुर शहर के गुरुद्वारा सारागढ़ी में दिव्यांगजनों ने एक विशेष बैठक की। जिसमें उन्होंने अपनी कठिनाइयों और जरूरतों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नीति तैयार की। सभी विकलांग व्यक्तियों ने अपनी विकलांगता के कारण रोजगार पाने में आ रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए न्यूनतम 5000 रुपये प्रति माह पेंशन की मांग की। इसके अलावा, बैकलॉग रिक्तियों को भरने के लिए, सरकार ने पीडब्ल्यूडी अधिनियम, 1995 को लागू करने के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा उन्होंने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर विकलांगों के अधिकारों का हनन करने वालों को सख्त सजा देने की मांग की। दिव्यांगों ने कहा कि वे जिला स्तर पर उपायुक्त व विधायक को अपना मांग पत्र देकर अपना संघर्ष शुरू करेंगे. इस बैठक में लाडी झोक वाला खेल सचिव फिजिकल हैंडीकैप एसोसिएशन चंडीगढ़ पंजाब, गुरदास सिंह असूल मंच गुरुहरसाये ने विशेष विचार रखे।


