जोधपुर,द्वितीय राजस्थान राज्य लगोरी प्रतियोगिता 9 से 10 नवंबर को भोड़की झुंझुनू में आयोजित हुई जिसमें महिला वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता व पुरुष वर्ग ने सुमेरा राम के नेतृत्व में चतुर्थ स्थान अपने नाम किया गया उक्त जानकारी जोधपुर जिला लगोरी संघ सचिव जिता राम चौधरी ने दी इस दौरान खिलाड़ी जयवीर मदाराम हरीश दिनेश दीनाराम राणा राम हरेंद्र तेजपाल पंकज महेंद्र चौधरी ने अपना दमखम दिखाया ।