सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर, जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ।
जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप बजट घोषणाओं की जल्द से जल्द व प्रभावी क्रियान्विति करें जिससे कि आमजन को बजट घोषणाओं का लाभ मिले सके ।
जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं से जुड़े भूमि आवंटन के प्रस्ताव या अन्य कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराने को कहां जिससे की उनका समय रहते जल्द निस्तारण हो सके ।
जिला कलेक्टर ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप तैयारिया शुरू करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 12 से 15 दिसंबर तक जिलो में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियों से जुड़े कार्य सभी संबंधित विभागीय अधिकारी शुरू करें जिससे कि बेहतर आयोजन किया जा सके।
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, आयुक्त नगर परिषद दलीप पुनिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे ।