सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर, आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में मंगलवार को भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने विचार साझा किया और पुरानी यादों को ताजा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – मुख्य अतिथि – अनिल वर्मा (मर्चेंट नेवी में कार्यरत) विशेष अतिथि – डॉ इंदु शेखर पंचोली (आयुर्वेद विभाग में कार्यरत) अध्यक्षता – खुशबू गहलोत (विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम) मुख्य वक्ता – भूपेंद्र उबाना( सह सचिव, विद्या भारती संस्थान अजमेर) थे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि जय सिंह शेखावत (उपाध्यक्ष विद्या भारती संस्थान, अजमेर) मनोज कुमार टेलर (जिला मंत्री, विद्या भारती संस्थान अजमेर) योगेश जी (सचिव, पुष्कर मार्ग, अजमेर) राजेंद्र सिंह दहिया (प्रधानाचार्य, भगवानगंज) नरेंद्र सिंह (जिला प्रचारक ब्यावर)।
प्रधानाचार्य – नवीन कुमार सैनी ने पूर्व पूर्व भैया /बहनों को विद्यालय की धरोहर बताते हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
मुख्य वक्ता भूपेंद्र उबाना ( सह सचिव विद्या भारती संस्थान, अजमेर) ने अपने संबोधन में – विद्या भारती संस्थान की स्थापना का परिचय देते हुए बताया कि पूर्व छात्र विद्यालय की धरोहर है और आदर्श विद्यालय शिक्षा के साथ नैतिक मूल्य और अनुशासन का श्रेष्ठ स्वरूप है।
कार्यक्रम में कविता शर्मा (बालिका विभाग, प्रधानाचार्य) ममता शर्मा (प्राथमिक प्रभारी) सीमा सोलंकी ( परीक्षा प्रभारी) राधा किशन मिश्रा, रेखा टांक (पूर्व छात्र प्रमुख) और समस्त आचार्य/ दीदी का विशिष्ट योगदान रहा।