सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर, जिला कलक्टर डॉ श्री महेन्द्र खड़गावत द्वारा मंगलवार को रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना (450 रूपये में गैस सिलेण्डर) के तहत राशनकार्ड एवं LPG ID को सीडींग के कार्य का कलेक्ट्रेट में शुभारंभ किया गया।
जिला कलक्टर द्वारा ब्यावर जिले के उचित मूल्य दुकानदारों को सीडींग मैपिंग का कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करने एवं विभाग के निर्देशानुसार समयावधि में सीडींग, मैपिंग का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 अनुसार राशन का गेंहू प्राप्त करने वाले परिवार अर्थात NFSA लाभान्वितो को 450 रूपये में LPG गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए 6 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान NFSA राशन कार्ड के लाभान्वित परिवारों को अपनी LPG ID (17 अंक) को उचित मूल्य की दुकान पर जाकर पोस मशीन से राशन कार्ड व जनाधार से मैपिंग करवानी है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राशन वितरण करना एक महत्वपूर्ण व जिम्मेदारी वाला कार्य है इसमें पारदर्शिता रखते हुए एवं सही समय पर राशन वितरित किया जाए । साथ ही कहां कि राशन या रसोई गैस सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग नहीं करें शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित डीलर के लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा ।
इस दौरान उन्होंने जिले से आए राशन डीलर की समस्या सुनी वह त्वरित निराकरण के निर्देश दिए ।
जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक ने बताया कि इसके लिए उपभोक्ता राशन सामग्री लेने जाए तो जिस व्यक्ति के नाम गैस कनेक्शन है उनको साथ लेकर जाये तथा उचित मूल्य की दुकान पर निशुल्क सीडींग करावें साथ ही राशनकार्ड में NFSA लाभान्वित परिवारों के जिन सदस्यों की आधार सीडींग पेंडिंग है तथा जिन परिवारो की ईकेवाईसी पेंडिंग है वो भी उचित मूल्य दुकान पर पोस मशीन से आधार सीडींग व ई केवाईसी दिनांक 05.11.2024 से 30.11.2024 तक की निर्धारित समयावधि में करवाए। समस्त सीडींग /ईकेवाईसी कार्य उचित मूल्य दुकान पर निःशुल्क होगा, उपभोक्ता को कोई राशि भुगतान नहीं करना है।
उन्होंने बताया कि NFSA लाभान्वित परिवार उक्त योजना का लाभ प्राप्ति के लिए निर्धारित समयावधि दिनांक 05.11.2024 से 30.11.2024 की अवधि में सीडींग कार्य करवा लेवे। यह कार्य राशन की दुकान पर 05 नवम्बर से शुरू हो गया हैं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मोहनलाल खटनावलिया, जिला रसद अधिकारी श्री अब्दुल सादिक एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री मुरारी लाल शर्मा, राशन डीलर लीला राम खत्री, सूरज सांखला मोहम्मद साकिद, गोपाल सिंगारिया मीनाक्षी गर्ग सहित जिले के समस्त राशन डीलर उपस्थित रहे।