सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,बिजयनगर गुलाबपुरा इकाई राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की बैठक आज आर्य समाज परिसर बिजयनगर में आयोजित हुई ।राजस्थान प्रदेश प्रमुख श्री राम प्रकाश अग्रवाल भीलवाडा जिला अध्यक्ष श्री दिवाकर जावा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में राजस्थान में परिषद द्वारा चलाए जा रहे आदिवासी क्षेत्र के सेवा कार्यों से सभी को अवगत करवाया गया ,इसके बाद परिचय सत्र हुआ। बैठक में बिजयनगर- गुलाबपुरा सयुक्त इकाई का गठन किया गया जिसमें जगदीश आर्य संरक्षक,श्री पारसमल जैन अध्यक्ष, श्री दीपक शर्मा कोषाध्यक्ष, एवं गोपाल भील सचिव,डॉ.नीला पटेल,बलवंत गर्ग, ताराचंद प्रजापत,रामलाल भील, कैलाश बैरवा, बाबूलाल जोशी, हनुमान भील अरविंद महेश्वरी, पांचू लाल बैरवा, सतीश मेघवाल, धर्मी चंद व्यास आदि कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। इस प्रकार राजस्थान क्षेत्र में 27वीं नगरी इकाई की घोषणा हुई वनवासी क्षेत्र में निवास करने वाले हिंदुओं के उत्थान के लिए वनवासी कल्याण परिषद पूरी सामर्थ्य से 1978 से राजस्थान में कार्यरत है। श्री राम प्रकाश अग्रवाल ने विस्तार से वनवासी कल्याण परिषद के कार्य एवं उद्देश्यों की जानकारी दी।