सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता Key Line Times
ब्यावर, दी ब्रोकर्स एसोसिएशन के दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम एवं साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष उत्तम चन्द लोढ़ा ने आभार प्रकट किया महामंत्री अनिल भंसाली ने गत 2 वर्ष के प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया तत्पश्चात वर्ष 2024-26 के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से जितेंद्र कावड़िया को अध्यक्ष नियुक्त किया संरक्षक भंवर लाल तातेड महामंत्री श्रेणिक छाबड़ा कोषाध्यक्ष कमलेश सिंघवी, नेमीचंद सांखला, शिवराज रांका, अनिलभंसाली, पवन बिहानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री महावीरचन्द रांका सह मंत्री प्रकाश बम्ब प्रचार मंत्री टीकम चन्द छाबड़ा को नियुक्त किया गया नव निर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र कावड़िया ने आगामी कार्यकाल में सोशल कार्य व संस्थाओं को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किया।
अंत में महामंत्री श्रेणिक छाबड़ा ने पधारे हुए सभी सदस्यों को आभार प्रकट किया।