सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता,Key Line Times
आसिंद,विराट हनुमान गौशाला पडासोली दिपावली पर्व के उपलक्ष पर गौशाला परिवार की ओर से भामाशाहों का सम्मान समारोह के दौरान सोहन लाल सुपुत्र भोजाराम कुमावत और पेमा राम कुमावत दोबलदिया ने ट्रेक्टर ट्रोली गौशाला को भेंट किया जो कि गौशाला के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है।
ईश्वरलाल शाहु ने ट्रेक्टर भेंट किया तथा प्रभूलाल मकानाज जगपुरा ने वाटर कुलर और आर ओ भेंट किया,जमनालाल कुमावत और रुपलाल कुमावत ने बीस बीस चद्दर भेंट किये
इस आयोजन के दौरान गौ शाला संरक्षक मांगीलाल कुमावत, मिठूसिंह राठौड, अध्यक्ष शान्तिलाल संचेती, सचिव उगमलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष जालम सिंह राठौड,
ज्ञानचंद बम्ब कैलास चंद कुमावत मौजूद थे।अध्यक्ष शांति लाल संचेती ने आग्रह किया कि गौसेवा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में गौशाला से गौभक्तों को जोड़े
सभी ने गौशाला व्यवस्था तथा गौमाता की सेवा से संतुष्टी का अनुभव किया।