सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
अजमेर,मतदान सूचियों के विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अन्तर्गत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को किया गया। अजमेर उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सुपरवाईजर एवं बीएलओ के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही इस दिवस पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा अजमेर उत्तर के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के द्वारा बूथ एवेयरनेस गु्रप (बीएजी) सदस्य एवं बूथ लेवल एजेन्ट की उपस्थिति में प्ररूप-5 का प्रारूप प्रकाशन किया गया। चुनाव पाठशाला एवं ड्राफ्ट मतदाता सूची का निरीक्षण, प्रकाशन तथा पठन किया गया।