सतीशचंद लुणावत
बिजयनगर, ग्राम सथाना में केशव बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय मे दीपावली पर्व के तहत विद्यालय के बच्चे ने प्रभु श्री राम माता सीता,हनुमान लक्ष्मण,लक्ष्मी, का रूप धर कर राम दरबार बनाया, व छात्रा जाह्नवी धनोपिया व वंदना ने *राम आएंगे राम आएंगे* गाने पर शानदार प्रस्तुति दी इसके साथ ही दीपक सजाओ प्रतियोगिता,व दीपावली कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दीपक सजाओ व कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा 7 प्रथम कक्षा 8 द्वितीय व कक्षा 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व दीपक सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा 8 ने प्रथम स्थान कक्षा 6 ने द्वितीय स्थान व कक्ष 3 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दीपावली उत्सव में अध्यापक राजू लाल गुजर, सत्यप्रकाश शर्मा अध्यापिका भाविका राठौड़, तम्मना कानावत, शिमला माली सुनीता सेन, लीला माली, पूजा कुम्हार, अंजली पँवार पिंकी सेन, प्रियंका गर्ग ने अपनी विशेष सेवाए दी विधालय संचालक महिपाल सिंह राठौड़ ने दीपावली पर्व को अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाने व भगवान राम के आदर्शों पर चलने का आग्रह किया एवं सभी बच्चो को व स्टाफ सदस्यों को दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई दी कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका दिव्या चूंडावत ने किया।