सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,हिंदू क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा सीजन 21 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 के बीच इंद्रा कॉलोनी खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस बार ये किक्रेट प्रतियोगिता के सभी मैच नाईट (रात्रि) मे खेले गये ! इस किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल भगत सिंह क्लब और केशव स्ट्राइकर के बीच खेला गया। जिसमें भगत सिंह क्लब के ओनर सौरभ नकवाल और केशव स्ट्राइकर टीम के ओनर कैलाश टेलर थे फाइनल मैच मे केशव स्ट्राइकर ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 85 रन बनाएं ! जवाब में भगत सिंह क्लब द्वारा 10 ओवर में 68 ही बना पाई ! केशव स्ट्राइक क्लब ने जीत लिया !
मैन ऑफ द मैच केशव स्ट्राइक के बल्लेबाज बलवंत सिंह को दिया गया ! उन्होंने 16 बॉल पर 26 रन बनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ! इस हिन्दू क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चेतन क्लब विजयनगर द्वारा कराया गया जिसके कार्यकर्ता छोटू सिंह गुर्जर अमित बडोला पवन जांगिड़ गणेश गुर्जर राजाराम गुर्जर गोविंदा फुलवारी राज योगी और देवेंद्र सिंह सिसोदिया की देखरेख और बिना किसी मतभेद और भेदभाव की हुआ! हिन्दू क्रिकेट प्रतियोगिता के के फाइनल मे मुख्य अतिथि भाजपा अजमेर देहात जिला कोषाध्यक्ष आशीष जी सांड व विशिष्ठ अतिथि पार्षद अमित जोशी थे ,सतीश ओझा पूर्व भा जा यू मो मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि कहां की मनुष्य को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए ! खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। कि खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है, हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं। हर व्यक्ति को नियमित रूप से खेलने का समय निकालना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ, सुखी और सफल बना सकें। इस टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट यूट्यूब चैनल विजयनगर स्पोर्ट्स पर भी किया गया ! और इस टूर्नामेंट में जीतने वाली विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹31000 नगद ट्रॉफी और उपविजेता टीम टीम को ₹21000 नगद ट्रॉफी दी गई ! कार्यक्रम का आयोजन चेतन क्लब ने किया।