*
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
ब्यावर, जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई ।
जिला कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग के किनारे से अवैध अतिक्रमणों को हटाना सुनिश्चित करें साथ ही अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर चालान की कार्रवाई करें । उन्होंने गत बैठक के निर्णयों की अनुपालना की समीक्षा भी की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, रोकने एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए परिवहन व पुलिस विभाग बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप, बिना इंडिकेटर व बिना लाइट के वाहनों के विरुद्ध चालान की प्रभावी कार्रवाई करें ।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट या राष्ट्रीय राजमार्गों पर गड्ढे, पैचवर्क इत्यादि कार्य कर राजमार्गों को दुरुस्त रखें, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे आवारा पशुओ को पकड़ कर नजदीकी गौशाला में भेजें, सर्विस लाइन दुरुस्त रखे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध स्थानो पर पार्किंग को सख्ती से रोकने के साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कार्रवाई करें । उन्होंने सड़कों पर अवैध कट को बंद करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के परिवहन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए ऐसे बाल वाहिनी जो कि क्षमता से ज्यादा छात्र बैठाये या बिना लाइसेंस के ड्राइवर हो उनके विरुद्ध कार्रवाई करे।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार चालान की कार्रवाई की जा रही है एवं पुलिस अधिकारी भविष्य में भी दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियान चलाकर यातायात नियमों की पालना करवाये ।
कार्यवाहक एडीएम श्री गौरव बुढ़ानिया ने कहा कि आमजन एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर जन जागरूकता अभियान जारी रखे साथ ही जिले के समस्त विद्यालयों, अस्पतालों एवं टोल प्लाजा पर रोड साइन के चार्ट लगाया जाए जिससे कि सड़क सुरक्षा के साइन व नियमों के प्रति जागरूक हो ।
बैठक के सदस्य सचिव पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक कुमार तंवर ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के समक्ष बैठक एजेंडा एवं उच्चतम न्यायालय सड़क सुरक्षा समिति भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के क्रम में जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी रखी ।
बैठक में एडिशनल एसपी श्री भूपेंद्र शर्मा, जिले के समस्त उपखंड अधिकारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे ।