सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
केकड़ी/भिनाय ,राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन और राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन श्रीनाथ पैलेस भिनाय जिला केकड़ी में आयोजित हुआ, निवर्तमान अजमेर और केकड़ी जिले के ब्लॉक टोडारायसिंह, केकड़ी, सावर, सरवाड़, भिनाय विजयनगर, मसूदा अजमेर शहर और ग्रामीण के सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में मुख्य अतिथि मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत और केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम थे। मसूदा विधायक कानावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु राष्ट्र निर्माता होते हैं और ऐसे गुरुओं के लिए मैं हर समय शिक्षक हित में कार्य करने के लिए तैयार हूं जब कभी भी आप मुझे अपनी समस्याएं या कभी याद करोगे तो मैं आपके लिए हमेशा आपके हित में सदैव आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहूंगा। आपकी उचित मांगों को मैं सरकार तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। कोई भी शिक्षक अपनी किसी भी तरह की विभागीय समस्याओं के लिए मुझे कभी भी सीधे फोन कर सकते हैं मैं उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर के नीति बनाने वाली मांग पर मैं व्यक्तिश मुख्यमंत्री से मिल करके निवेदन करूंगा, ताकि स्थानांतरण के समय शिक्षक इधर-उधर नहीं भटकते रहे। सरकार का प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द दूरस्थ बैठे शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर के कार्य प्रारंभ किया जा सके। शिक्षकों की पुरानी पेंशन स्कीम की मांग के बारे में विधायक ने कहा है कि इस कार्य पर सरकार का मंथन जारी है। विधायक गौतम ने कहा कि कहा कि शिक्षक सदैव हमारे लिए सम्माननीय है मैं भी एक शिक्षक का ही पुत्र हूं इसलिए मैं शिक्षकों के दर्द को महसूस कर सकता हूं।
सम्मेलन में राधाकृष्णन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को रखा । जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश पुरोहित ने राधाकृष्णन शिक्षक संघ और शिक्षिका सेना की कार्यप्रणाली और शिक्षकों के हित में किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ संगठन की संरचना पर विस्तृत जानकारी दी। जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश सुराणा ने कहा कि जब भी संगठन आह्वान करता है तो हमें समय निकालकर, एकजुट रहकर संगठन की शक्ति दिखाने को तैयार रहना है l कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी, भिनाय प्रधान संपत राज लोढा, जिला देहात उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, उपखंड अधिकारी सुनील झिगोनिया, अति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल जाट,महेंद्र सिंह बुंदेल, महेंद्र सहवाल, प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य,अशोक सिंह शेखावत ,महेंद्र रावत, शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुनीता भाटी, सरोज कुमावत, सलमा खान, जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश सुराणा,जिला संयोजिका मंजू झाकल, प्रेरणा सनाढ्य, प्रियंका आलोरिया, भिनाय ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा, राधेश्याम जांगिड़, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, हेमेंद्र सिंह ट्रेलर, अब्दुल रब मंसूरी, जीवण राम बेरवा, आहद पठान, सुनील कुमार सांसी , सुरेश कुमार जोशी, मजीद खान, किशन लाल जांगिड़, विजय रासलौत, अनिल कुमार शर्मा, राजीव मांडोत, अजय शर्मा, शंकर लाल पारीक, शिवनारायण पारीक , महेंद्र सिंह कानावत , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमनालाल शर्मा सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष शौकिंदा मीणा, त्रिलोकचंद, कैलाश चौधरी, रामप्रसाद, मनोज ,दिनेश शर्मा ,कालूराम जाट सहित सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य ने किया ।