मदा राम ,जिला संवाददाता जोधपुर, Key Line Times
शेरगढ,शेरगढ़ विधानसभा के स्थानीय विधायक, बाबुसिंह राठौड़, ने दिवाली स्नेह मिलन के अवसर पर भारती एयरटेल फाउंडेशन के जिला कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान, फाउंडेशन के जिला स्कूल प्रशासनिक अधिकारी मदन सिंह राजपुरोहित ने बताया की जिला समन्वयक सुभाषचंद्र यादव के माध्यम से जिले में संचालित स्कूलों की भौगोलिक संरचना, कार्यप्रणाली और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली
सुभाषचंद्र यादव ने विधायक को बताया कि सत्य भारती स्कूल बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एक समृद्ध भविष्य प्रदान करना है। विधायक ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए स्कूल के प्रति अपने स्नेह और समर्थन की भावना व्यक्त की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, भगवान सिंह, जय सिंह, हरीश चंद्र प्रशिक्षक विवेक कुमार प्रोजेक्ट इंजीनियर ब्रजमोहन कंप्लायंस कोऑर्डिनेटर संदीप चौहान, विशाल कुमार व रविन्द्र सिंह और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। विधायक के इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा का संकेत दिया है।