सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर, लियो क्लब बिजयनगर रॉयल द्वारा दिनांक 24/10/2024 गुरुवार को दीपावली उत्सव कॊ सेवा कार्य के रूप में बनाने के उद्देश्य से सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल भीमलत में *सेवा गतिविधि* का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 250 छात्र एवं छात्रा को बिस्किट तथा जरूरतमंद 55 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए ..
उपरोक्त कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष शुभम छाजेड़, कोषाध्यक्ष शशांक चोपड़ा,शुभम मुणोत, दीपक लोढ़ा, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, सिद्धार्थ श्रीमाल, पवन बोहरा आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।