
निम्बाहेड़ा
सतीशचंद लुणावत
गौ शाला प्रेरक राष्ट्रसंत श्री कमल मुनि “कमलेश” म.सा. के आशीर्वाद एवं श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के संचालक मंडल की सहमति से गौशाला के अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा का मनोनयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि निम्बाहेड़ा नगर पालिका द्वारा श्री जैन दिवाकर कमल गौशाला समिति को संचालन करने के लिए उक्त गौशाला की भूमि प्रदान की गई थी, जिसके अध्यक्ष पद पर स्व. श्री शांतिलाल मारू ने लंबे समय तक सराहनीय कार्य करते हुए अपनी देखरेख में गौ शाला में कई विकास कार्य करवाए।
अब उनके निधन पश्चात रिक्त पद पर पूर्व विधायक नवलखा के मनोनीत होने पर गौ शाला के विकास कार्य को ओर अधिक गति मिल सकेगी।
इधर, पूर्व विधायक नवलखा के श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर नगर एवं क्षेत्र के गौसेवकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रसंत श्री कमल मुनि “कमलेश” म.सा. के प्रति आभार व्यक्त किया है।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों को दिलाने हेतु ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा..
बालेसर में जल जीवन मिशन के तहत पानी के सप्लाई का निरीक्षण 