बिजयनगर
सतीशचंद लुणावत
रामगढ़ मंडल महामंत्री श्री जगदेव सिंह जी राठौड़ का जन्म दिवस सेवा कार्य के तहत मनाया गया सुबह भगवान बलदाऊ दर्शन के बाद बाड़ी माता गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया उसके बाद रा.उच्च. माध्यमिक विद्यालय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमशः 300 व 200 फिट मेटिंग भेंट कर व विद्यालय में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अध्यापक व अध्यापिकाओं का साफा, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया व सभी छात्र – छात्राओं को मिठाई वितरित की गयी साम को विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा, सी आई करण सिंह शेखावत, मसुदा विधानसभा संयोजक सुभाष वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष आशिष सांड ने जगदेव सिंह राठौड़ को माला ,साफा, व स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद, स्नेह, व बधाई दी जन्म दिन उत्सव में सैकड़ों मित्रजनों व स्नेहिजनो ने उपस्थित होकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एव सभी ने जगदेव सिंह जी को हमेशा स्वस्थ, खुश रहने की बधाई दी अंत में मित्रजनों की ओर से स्नेहभोज का आयोजन किया गया अंत मे श्री जगदेव सिंह ने विधायक साहब श्री वीरेंद्र सिंह जी का व सभी वरिष्ठ जनों का साफा व माला पहनाकर कर सम्मान किया व सभी अतिथियों व सभी मित्र जनों व स्नेहिजनो का आभार व्यक्त किया व हमेशा ऐसा ही स्नेह व आशीर्वाद बनाये रखने आग्रह किया।